समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुलायम सिंह यादव के करीबी अशोक वाजपेयी ने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के पीछे वाजपेयी ने पार्टी में मुलायम की उपेक्षा से आहत होना बताया है।

बीते दो हफ्ते के भीतर पार्टी के चार विधान परिषद सदस्य इस्तीफा देकर पार्टी से अलग हो चुके हैं और इनमें से तीन सदस्य बीजेपी में शामिल भी हो चुके हैं। इस्तीफा देने वालों में यशवंत सिंह, बुक्कल नवाब, सरोजिनी अग्रवाल और अशोक वाजपेयी के नाम शामिल हैं। इनमें से अशोक वाजपेयी से पहले इस्तीफा देने वाले तीनों नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

अशोक वाजपेयी समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं और वह पार्टी के ‘संरक्षक’ मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। कहा जा रहा है कि वाजपेयी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।