नई दिल्ली। टैंकर घोटाले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दर्ज एफआईआर का जवाब देने के लिए सुबह के ट्वीट के बाद मंगलवार दोपहर को दिल्ली के मुख्यमंत्री खुद मीडिया के सामने भी आए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि मेरे खिलाफ आप चाहें एफआईआर दर्ज कराएं या फिर छापे मरवाएं मैं डरने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा, मैं मोदी के कुकर्मों के खिलाफ आज अकेले चट्टान की तरह डटा हूं। उधर, एनडीएमसी अधिकारी एमएम खान हत्या मामले में केजरीवाल के आरोपों के खिलाफ उनके घर के बाहर तीन दिन से अनशन कर रहे पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद महेश गिरी ने अनशन तोड़ दिया। केंद्रीय ग़ह मंत्री राजनाथ सिंह ने जूस पिला कर उनका अनशन तुड़वाया।

केजरीवाल ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि अगर देश के किसान इसी तरह आत्महत्या करते रहे तो मैं मोदी के खिलाफ आंदोलन करूंगा। अगर मोदी जी शिवराज, वसुंधरा को बचाने का प्रयास करेंगे तो मैं आंदोलन करूंगा। जमीन घोटाले में आनंदी बेन पटेल को बचाते नजर आएंगे तो मैं इसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा। उन्होंने प्रधानमंत्री को चुनौती देते हुए कहा – जितनी रेड करानी है करा लेा, एफआईआर करानी है करा लो, मैं डरने वाला नहीं हूं। राबर्ट वाड्रा के खिलाफ एक भी रेड नहीं कराई, सोनिया-राहुल के खिलाफ एक भी एफआईआर नहीं कराई। मेरे खिलाफ रेड कराई गई, एफआईआर कराई गई। पूरी फर्जी एफआईआर है।

इससे पहले सुबह ट्वीट कर केजरीवाल ने कथित टैंकर घोटाले के संबंध में प्राथमिकी में अपना नाम शामिल किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए इस कदम का स्वागत किया और कहा कि वह खुश हैं कि मोदी ने यह बात स्वीकारी कि उनकी लड़ाई सीधी उनके खिलाफ है।

केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा कि वह मोदी के सीबीआई और एसीबी से डरते नहीं हैं। उन्होंने टवीट किया, मोदी जी आपने राबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की, सोनिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की, उस किसी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जिनका जिक्र करके आप प्रधानमंत्री बने।

उन्होंने कहा, आपके तहत आने वाली सभी जांच एजेंसियों- सीबीआई, पुलिस, एसीबी को आपने मेरे पीछे छोड़ रखा है। आपने मेरे खिलाफ सीबीआई का छापा मरवाया। कुछ नहीं मिला। अब, आपकी प्राथमिकी का स्वागत है। केजरीवाल ने कहा, मैं खुश हूं कि आपने स्वीकार किया कि आपकी लड़ाई सीधे मुझसे है।

गिरी का अनशन खत्म

mahesh-giriउधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से कुछ ही दूरी पर अनशन पर बैठे पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरि ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों अपना अनशन खत्म किया। एनडीएमसी के अफसर एमएम खान की हत्या के मामले में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सांसद महेश गिरी पर आरोप लगाए हैं जिसके बाद आरोपों को लेकर बहस की चुनौती देते हुए सांसद गिरि रविवार से केजरीवाल के घर के बाहर अनशन पर बैठ गए थे।

अनशन तोड़ने के पहले गिरि ने कहा एमएम खान मामले में मैंने कोई खत नहीं लिखा। केजरीवाल ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए। मैं केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती देता हूं। केजरीवाल सबूत दिखाएं तो राजनीति से संन्‍यास ले लूंगा।  मैं तीन दिनों से इंतजार कर रहा हूं कि केजरीवाल यहां आएं। केजरीवाल अगर मां के लाल हैं तो बहस के लिए जहां बुलाएंगे, मैं वहां जाऊंगा।