रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग में रिलायंस के चीफ मुकेश अंबानी ने एक के बाद एक कई सारे ऐलान किए। साथ ही नए Jio 2 फोन से पर्दा भी उठाया गया। जियो 2 फोन के अलावा गीगा टीवी, सेटअप बॉक्स और गीगा राउटर भी लॉन्च किया गया। मुकेश अंबानी ने गुरुवार को मुंबई स्थ‍ित बिड़ला मातोश्री सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बताया कि रिलायंस जियो के पास आज 22 करोड़ यूजर हैं और हर महीने 240 करोड़ GB से ज्यादा डेटा का इस्तेमाल हो रहा है। जियो फोन की कामयाबी को देखते हुए रिलायंस ने फैसला किया है कि 15 अगस्त से नया जियो फोन 2 मार्केट में आ जाएगा।

जियो फोन 2 पिछले साल आए जियो फोन का अपग्रेडेड वर्जन है। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और बेटे आकाश अंबानी ने जियो फोन से जुड़े नए फीचर्स का ऐलान एनुअल जनरल मीटिंग में किया। रिलायंस ने इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी है।

भले ही जियो के इस फोन में टच स्क्रीन न हो लेकिन इतने कम दाम में स्मार्ट फोन की रेस में /S काफी आगे है