नई दिल्ली। कुश्ती खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने एशियन क्वॉलीफाइंग टूर्नामेंट में शनिवार को 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग के फाइनल में जगह बनाकर रियो ओलम्पिक का टिकट हासिल कर लिया है।

2012 लंदन ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर ने पहले दौर में कोरिया के जु सोंग किम को 8-1 से हराया। इसके बाद वियतनाम के जुआन डिंह न्गुयेन को क्वार्टर फाइनल में तकनीकी वर्चस्व के अधार पार हराया। सेमीफाइनल में योगेश्वर ने कोरिया के सेयुंगचुल ली को 7-2 से मात दी। इसी के साथ उन्होंने ओलम्पिक में अपनी जगह पक्की कर ली। हर श्रेणी में से शीर्ष दो खिलाड़ियों को ओलम्पिक में जाने का मौका मिलेगा। इसी नियम के तहत योगेश्वर को ओलम्पिक का टिकट मिला है।

वह अब गोल्ड मेडल के लिए चीन के कताई यिरानबिएक से मुकाबला करेंगे। कताई ने सेमीफाइनल में विपक्षी खिलाड़ी एडम बातिरोव को 6-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। भारत के लिए योगेश्वर दत्त ने ओलम्पिक के लिए दूसरा टिकट पक्का किया है। इससे पहले नरसिंह पंचम यादव ने बीते साल 74 किलोग्राम पुरुष वर्ग में ओलम्पिक टिकट हासिल किया था। गौरतलब है कि 2012 के लंदन ओलिंपिक के लिए भारत के चार पुरुष और एक महिला पहलवान ने क्वॉलिफाई किया था।