राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) से क्लीन चिट मिलने के बाद पहलवान नरसिंह यादव को बुधवार को विश्व कुश्ती संघ से भी रियो ओलंपिक में भाग लेने की इजाजत मिल गई। नाडा ने सोमवार को नरसिंह को बेकसूर ठहराया था। इसके बाद भारतीय कुश्ती महासंघ ने 74 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में नरसिंह के नाम पर पुनर्विचार करने का विश्व कुश्ती संघ से आग्रह किया था। अब उन्हें ओलंपिक संघ से इजाजत मिलनी बाकी है।

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि नरसिंह को नाडा से क्लीन चिट मिलने के तुरंत बाद हमने विश्व ईकाई को पत्र लिखकर उसके नाम पर पुनर्विचार करने के लिये कहा। मुझे आज यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि विश्व कुश्ती संघ का जवाब आ गया है जिसने नरसिंह को रियो ओलंपिक में खेलने की अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें हमसे पुष्टि का पत्र चाहिये जो हम भेज चुके हैं। अब नरसिंह की भागीदारी को लेकर विश्व ईकाई की ओर से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये। नरसिंह को हालांकि रियो की फ्लाइट पकड़ने से पहले और इंतजार करना होगा क्योंकि विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) ने नाडा से मामले का ब्योरा समीक्षा के लिए मांगा है।

इस पर गौर करने के बाद वाडा पैनल के फैसले के खिलाफ 21 दिन के भीतर खेल पंचाट में अपील कर सकती है। वाडा अगर नाडा की अनुशासन पैनल के फैसले के खिलाफ अपील करती है तो नरसिंह को नतीजा जानने के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा। खेल पंचाट ने ओलंपिक के दौरान तुरंत फैसलों के लिए एक डिवीजन बनाया है जिसके पास अपील की जाएगी।

नाडा ने नरसिंह को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि वह साजिश का शिकार हुआ है।