35 साल के रोजर फेडरर विम्बलडन में आठ खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यह उनके साथ टेनिस प्रेमियों के लिए भी खुशी का पल बना।  35 साल के रोजर फेडरर अब तक के अपने करियर में न जाने कितनी बार विजेता बने होंगे, लेकिन इस खिताब ने उनको इस कदर भावुक कर दिया कि वह अपने खुशी के आंसू नहीं रोक पाए। उनके खुशी के इन पलों का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। विंबलडन ने अपने ट्विटर पेज से इस वीडियो को ट्वीट किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। महज 17 घंटे में इस वीडियो को 15 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है।

 स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए क्रोएशिया के मारिन सिलिच को रविवार को 6-3, 6-1, 6-4 से ध्वस्त कर रिकॉर्ड आठवीं बार विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप का पुरुष एकल खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया।

ग्रास कोर्ट के बादशाह स्विट्जरलैंड के फेडरर ने अपने आठवें विम्बलडन खिताब के साथ ब्रिटेन के विलियम रेनशॉ और अमेरिका के पीट सम्प्रास को पीछे छोड़ दिया। फेडरर का यह 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब भी है। उन्होंने इस साल के शुरू में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी जीता था।

स्विस मास्टर ने विम्बलडन की तैयारी के लिए इस साल खुद को फ्रेंच ओपन सहित पूरे क्ले कोर्ट सा से दूर रखा था। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और उन्होंने अपना 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया।