GST में अबतक का सबसे बड़ा फेरबदल हुआ है। शुक्रवार को गुवाहाटी में हुई GST काउंसिल की 23वीं बैठक में 177 चीजों पर टैक्स रेट को मौजूदा 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने का फैसला किया गया है। इसी के साथ 277 चीजों वाले 28 फीसदी के टैक्स स्लैब में चीजों की संख्या घटकर महज 50 पहुंच गई है।

कौन सी चीजें सस्ती हुईं?

सुशील मोदी ने कहा, 28 फीसदी टैक्स स्लैब में 227 चीजें थीं। फिटमैंट कमेटी में इसमें चीजों की संख्या घटाकर 62 करने की सिफारिश की थी जबकि जीएसटी काउंसिल ने इससे भी आगे बढ़कर 12 और वस्तुओं को इसके दायरे से हटाने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि सभी तरह के च्युइंगम, चॉकलेट, फेशियल मैकअप तैयारी के सामान, शैविंग और आफ्टर शैविंग के बाद काम आने वाले सामान, शैंपू, डियोडोरेंट, कपड़े धोने के डिटरजेंट पाउडर और ग्रेनाइट-मार्बल पर अब 18 प्रतिशत रेट से GST लगेगा।

ऑटोमोबाइल, एयर कंडिशनर, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, पान मसाला, सिगार जैसी चीजों को 28 फीसदी टैक्स स्लैब में शामिल किया गया है।

बता दें कि विपक्षी पार्टियां ज्यादा खपत वाली चीजों पर 58 फीसदी टैक्स स्लैब का विरोध कर रही थीं। अब इस स्लैब में ज्यादातर लग्जरी चीजों को ही रखा गया है। काउंसिल के शुक्रवार के फैसले का रेवेन्यू पर असर 20,000 करोड़ रुपये सालाना होगा।

सुशील मोदी ने कहा, इस बात पर सहमति थी कि 28 प्रतिशत स्लैब को धीरे धीरे 18 प्रतिशत पर लाया जाए। लेकिन इसमें समय लगेगा क्योंकि इससे सरकारी खजाने पर बड़ा असर होगा।