CDR मामले के तूल पकड़ने के बाद इस बात को समझने की जरुरत है कि CDR क्या है। दरअसल,, मोबाइल कंपनियों के पास हर दिन, हर घंटे, हर मिनट का डाटा तैयार होता रहता है जिसमें आपकी लोकेशन, किससे बात कर रहे हैं इसका रिकॉर्ड होता है।

ये निजी जानकारी सीडीआर के रूप में होती है जिसे खरीदना और बेचना पूरी तरह से गैरकानूनी है। कुछ दिन पहले ही सीडीआर के केस में महिला जासूस रजनी पंडित की गिरफ्तारी के साथ खुलना शुरू हुए, अब तक इस मामले में 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

इस मामले में सबसे पहला नाम नवाजुद्दीन सिद्दीकी का आया था। CDR केस में ठाणे पुलिस ने तीन हफ्ते पहले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, उनकी पत्नी और वकील को नोटिस भेजा था। जिसके बाद अभी तक उनकी तरफ से पुलिस के सामने बयान दर्ज नहीं कराया गया है। इसी के चलते उनके वकील को गिरफ्तार कर लिया गया