नई दिल्ली। कंपनियां भले ही न मानें, लेकिन रिलायंस जियो के आने से इनमें हड़कंप मचा है और लगातार नए प्लान पेश किए जा रहे हैं। इसी क्रम में टेलीकॉम दिग्गज वोडाफोन ने देश भर में रोमिंग के दौरान इनकमिंग कॉल फ्री करने का ऐलान किया है। कंपनी के मुताबिक इसकी शुरुआत दिवाली से होगी। यानी दिवाली से वोडाफोन के ग्राहक देश भर में बिना एक्सट्रा रोमिंग चार्ज दिए यात्रा कर सकते हैं।

वोडाफोन इंडिया कमर्शियल डायरेक्टर संदीप कटारिया ने कहा, ‘रोमिंग के दौरान आउटगोइंग कॉल की कीमतें पहले से ही कम कर दी गई थीं, फिर भी कंज्यूमर रिसर्च से यह पता चला है कि इनकमिंग कॉल के दौरान लगने वाले शुल्‍क ग्राहकों के लिए बाधा बनते रहे हैं।’

पिछले महीने वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए ऑल इन वन रोमिंग पैक लॉन्च किया था। इस पैक में लोकल टॉकटाइम, एसटीडी, इनकमिंग और आउटगोइंग रोमिंग मिनट दिए जाते हैं। हालांकि यह ऑफर दिल्ली-एनसीआर यूजर्स के लिए ही लागू थे। रिलायंस जियो के साथ देश भर में कॉलिंग के साथ रोमिंग फ्री है। इसलिए दूसरी टेलीकॉम कंपनियों पर भी लगातार दबाव बन रहे हैं।

31 के बजाय 3 दिसंबर को ही खत्म होगा जियो का फ्री डेटा ऑफर

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो लॉन्च के वक्त ऐलान किया था कि 31 दिसंबर तक वेलकम ऑफर सभी के लिए है, लेकिन एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो ने वेलकम ऑफर 3 दिसंबर को ही खत्म करने का फैसला किया है।

वेलकम ऑफर यानी अनलिमिटेड 4G इंटरनेट के साथ वॉयस कॉलिंग और रोमिंग। ऑफर खत्म होने का मतलब है कि फ्री अनलिमिटेड डेटा मिलना बंद और पैसे वाले प्लान शुरू। प्लान तो पहले से कंपनी ने बता दिए हैं।

मौजूदा नियम के मुताबिक टेलीकॉम ऑपरेटर अपने वेलकम ऑफर को 90 दिनों से ज्यादा नहीं रख सकते। रिलायंस जियो ने अपनी सर्विसेज 5 सितंबर से शुरू की थीं यानी 3 दिसंबर को 90 दिन पूरे हो जाएंगे।