श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश में बड़ी धूम- धाम से मनाई जा रही है।साथ ही पूरे देश में जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी का उत्सव भी मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र में भी दही हांडी का कार्यक्रम जोरों शोरों पर है। मुंबई पुलिस ने सभी दही हांडी के आयोजकों को सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश का पालन करने को कहा है। लेकिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अपने ऐलान के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करती नज़र नहीं आ रही है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने थाणे में 40 फीट से ऊंची हांडी लगवाई है जो कि सुप्रीम कोर्ट की निर्धारित की गई ऊंचाई से दोगुनी है। माना जा रहा है कि एमएनसे प्रमुख राज ठाकरे भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के आयोजक अविनाश जाधव ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश पर प्रतिक्रिया देते हेतु जाधव ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट यह निर्धारित नहीं कर सकता कि हम अपना त्यौहार कैसे मनाएं। अगर मैंने किसी कानून का उल्लंघन किया है तो मैं जेल जाने को तैयार हूं।

ऐसे में सबकी नजर आज होने वाले दही  हांडी के कार्यक्रमों पर टिकी है। दरअसल,, इससे पहले कल सुप्रीम कोर्ट ने दही हांडी की ऊंचाई बढ़ाने वाली याचिका खारिज कर दी थी। इस आदेश के मुताबिक दही हांडी की ऊंचाई 20 फीट से ज़्यादा नहीं होगी और इसमें 18 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल नहीं होंगे।