'विजय माल्या' और 'मनमोहन सिंह

यह एक ऐसा किसान है जो विजय माल्या का लोन गारंटर है लेकिन ये बात यह भी नहीं जानता । यही नहीं यह तो ये भी नहीं जानता कि विजय माल्या कौन है और किंगफिशर क्या है लेकिन फिर भी बैंक वाले उसे माल्या का लोन गारंटर बता रहे हैं। यह किसान उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के गांव खजूरिया का रहने वाला है और इनका नाम मनमोहन सिंह है।

एक किसान जो मेहनत करके दो जून की रोटी कमा रहा है उसके खातों को बैंक ने सीज कर दिया है कि वह माल्या का लोन गारंटर ही नहीं बल्कि विजय माल्या की कंपनी में डायरेक्टर भी बताया गया है। किसान के दोनों खाते सीज कर दिए गए हैं। उसके एक खाते में 12 हजार और दूसरे खाते में 4 हजार किसान के गारंटर होने की बात के सामने आने के बाद किसान के दो बैंक खातों को सीज कर दिया गया है। ये दोनों बैंक खाते बैंक ऑफ बड़ौदा के हैं और इनमें से एक खाते में 12 हज़ार और दूसरे खाते में 4 हज़ार रुपये हैं।  पीलीभीत के नाद शाखा के बैंक मैनेजर के मुताबिक, ये दोनों खाते मुंबई स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल ऑफिस के निर्देश पर सीज किए गए हैं।
किसान मनमोहन सिंह ने कहा कि कह रहे हैं कि आपने किंगफिशर की गारंटी ले रखी है। मैंने आज तक माल्या को देखा ही नहीं है। मैं तो कभी मुंबई भी नहीं गया। इसके बावजूद मुझे उनका गारंटर बताते हुए मेरे दोनों खाते सीज कर दिए गए हैं।

बैंकों से 9000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर विदेश भाग चुके शराब करोबारी विजय माल्या की वतन वापसी को लेकर एजेंसियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं । लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लग पा रहा है। ऐसे में बैंक गरीब लोगों को बेवजह परेशान करने में लगे हैं।

दूसरी ओर, पीड़ित किसान मनमोहन सिंह का कहना है कि उनके पास तो बस 14 बीघा जमीन है। माल्या को वह जानते तक नहीं, तो उनकी कंपनी का डायरेक्टर और लोन गैरेंटर कैसे बन सकते हैं। उनका कहना है कि बैंक मैनेजर से न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।