अभिषेक रंजन सिंह, नई दिल्ली।

गुजरात में विधान सभा के चुनाव करीब है और ऐसे में पाटीदार समाज को लेकर सूबे की दोनों प्रमुख पार्टियां भाजपा और कांग्रेस के बीच खींचतान जारी है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के कांग्रेस के साथ जाने की खबरों के बीच उन्होंने कांग्रेस को आज एक अल्टीमेटम दिया है। हार्दिक ने कांग्रेस को कहा है कि पाटीदारों को संवैधानिक आरक्षण देने के मुद्दे पर पार्टी 3 नवंबर तक अपना रुख स्पष्ट करे। साथ ही हार्दिक ने कांग्रेस को चेताया कि सूरत में जो हाल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का हुआ था, वही हाल कांग्रेस का भी होगा।

गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की सूरत रैली में पाटीदार समाज के लोगों ने खूब हंगामा किया था। वहां कुछ लोगों ने हार्दिक पटेल जिंदाबाद के नारे भी लगाए थे। पटेल के समर्थकों ने शाह की रैली में रखी कुर्सियां भी तोड़ डालीं। थीं। बाद में पुलिस को बल प्रयोग कर हालात को काबू किया। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने यह बातें अपने ट्वीटर पर कहीं। उनके ट्वीट के बाद कुछ लोगों ने हार्दिक पटेल की तीखी आलोचना और मजाक भी उड़ाया।