नई दिल्ली-दिल्ली के उबर रेप केस में कोर्ट ने सजा पर फैसला 3 नवंबर तक के लिए टाल दिया है। राजधानी में 26 अक्टबूर से होने वाले इंडो-अफ्रीकन समिट के कारण पुलिस बल उपलब्ध न होने के चलते आज फैसला नहीं हो सका है। यह समिट 26 से 29 अक्टूबर तक चलेगा। इससे पूर्व मंगलवार को कोर्ट ने मामले में आरोपी कैब ड्राइवर शिव कुमार को दोषी ठहराया था। 80 पन्नों के फैसले में कोर्ट ने शिव कुमार को दुष्कर्म, अपहरण, जान से मारने की धमकी देने और मारपीट की धाराओं के तहत दोषी पाया था।
क्या है मामला
मामला पिछले साल 6 दिसंबर का है, जब ये वाकया सामने आया कि नामी उबर कैब कंपनी की गाड़ी में गाड़ी के ही ड्राइवर ने एक युवती से बलात्कार किया। ये वारदात उस वक्त हुई जब प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली युवती ने एप्लीकेशन सर्विस के जरिये कैब हायर की।