यूक्रेन के मेडिकल कॉलेज में दो भारतीय छात्रों  पर हुए हमलों में दो छात्रों की मौत हो गई है। जबकि एक छात्र घायल बताया जा रहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारतीय छात्रों पर चाकू से हमला किया गया था। हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो यूक्रेन के नागरिक हैं। घटना के बाद मृतक छात्रों के घर में कोहराम मचा हुआ है।

विदेश मंत्रालय  ने कहा है कि भारतीय दूतावास भारत के छात्रों की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा यूक्रेन के समक्ष उठा रहा है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ यूक्रेन के उजगरोड मेडिकल कॉलेज में तीन भारतीय छात्रों पर स्थानीय छात्रों ने हमला किया। घायल छात्र के बयान के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दो छात्रों की मौत पर दुख जताया है।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक़ इस मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन्हें यूक्रेन और स्लोवाकिया की सीमा पर से हिरासत में लिया गया. इन तीनों के बैग से भारतीय छात्रों के पासपोर्ट, उनके टैबलेट, लैपटॉप इत्यादि बरामद किए गए हैं इसके अलावा ख़ून से सना छुरी भी बरामद की गई है। तीसरे घायल छात्र को उज़गरोड सिटी अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है।

पुलिस के मुताबिक़ शायद शराब पीने के बाद नशे में मारपीट के दौरान ये हत्याएं की गई हैं। पुलिस ने आपराधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।