अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप के ने एक बार फिर अपने बयान से खलबली मचा दी है। ट्रंप के बयान से फिर दुनियाभर में सुरक्षा को लेकर नई चर्चा शुरु हो गई है। ट्रंप ने कहा कि अमरीका को अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को और मजबूत करके उसका विस्तार करना चाहिए।

ट्रंप के इस बयान से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बयान आया था जिसमें पुतिन ने कहा था कि रूस को अपनी सैन्य परमाणु क्षमता को बढ़ाने की ज़रूरत है।

बता दें कि यूएस आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन के मुताबिक, अमरीका के पास 7,100 परमाणु हथियार हैं। वहीं रूस के परमाणु हथियारों की संख्या 7,300 बताई जाती है। दुनिया में तमाम मंचों से परमाणु हथियारों में कटौती की मांग लगातार होती रही है ऐसे में ट्रंप का बयान नए विवाद को जन्म दे सकता है।