अाेपिनियन पाेस्ट
एच1बी वीजा को लेकर परेशान हो रहे आईटी प्रोफेशनल्स के लिए अच्छी खबर है। अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो भारतीयों के लिए अमेरिका में ग्रीन कार्ड पाना आसान हो जाएगा।

खबरों के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को एक नए इमिग्रेशन सिस्टम का ऐलान किया है जिसके तहत मेरिट के आधार पर ग्रीन कार्ड मिल सकेगा। अगर यह प्रस्ताव अमेरिकी कांग्रेस में पास हो जाता है तो इसका सीधा फायदा भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स को होगा।

इस प्रस्ताव को रिफॉर्मिंग अमेरिकन इमिग्रेशन फॉर स्ट्रॉन्ग इम्प्लायमेंट(RAISE) नाम दिया गया है। खबरों के अनुसार इस एक्ट के बाद जिन लोगों को अच्छी अंग्रेजी बोलना आती है, अपना खर्च उठाने में सक्षम हैं और अपने काम के दम पर अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बढ़ा सकते हैं उन्हें ग्रीन कार्ड में आसानी होगी।

माना जा रहा है कि इस मापदंड में भारतीय फिट बैठते हैं और उन्हें इससे काफी फायदा होगा। इस एक्ट का ऐलान करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इससे गरीबी कम होगी और टैक्स देने वालों का पैसा भी बचेगा।