न्यू मैक्सिको में डोनल्ड ट्रंप की रैली के बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने जलती हुई टीशर्ट और बोतलें फेंकी गई। उनकी पुलिस के साथ झड़पें भी हुई। इस दौरान अधिकारियों पर पथराव किया गया और जलते हुए कपड़े फेंके गये। न्यू मैक्सिको के अलबुकर्क में एक सम्मेलन केंद्र में ट्रंप की रैली थी और इस केंद्र के बाहर गैर-कानूनी रूप से एकत्रित हुई भीड़ ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया, आगजनी की, अवरोधक तोड़ दिये और पुलिस अधिकारियों एवं उनके घोड़ों पर पथराव किया। हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को धुएं का सहारा लेना पड़ा।

 प्रदर्शनकारियों ने आल्बुकर्क रैली के दौरान ट्रंप के भाषण में भी रुकावट पैदा की। रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार ट्रंप अमरीका-मैक्सिको सीमा पर एक दीवार बनाने के पक्ष में हैं ताकि अवैध तरीके से अमरीका आ रहे लोगों को रोका जा सके। अमरीका का न्यू मैक्सिको में सबसे अधिक हिस्पैनिक लोग रहते हैं। प्रदर्शनकारियों ने आल्बूकर्क कन्वेंशन सेटर के बाहर बैनर उठा रखे थे जिनपर “ट्रंप फ़ासिस्ट हैं” और “हम बहुत सुन चुके” लिखा था। आल्बूकर्क की पुलिस ने अपने ट्वीट्स में कहा कि पुलिस अधिकारियों और उनके घोड़ों पर बोतलें और पत्थर फेंके गए ।