18 अप्रैल को अक्षय तृतीया है। इस पूरे दिन आप किसी भी वक्त अच्छे काम की शुरुआत कर सकते हैं। वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है।

ऐसी मान्यता है कि इस दिन किए गए दान-पुण्य, जप-पूजन और अन्य शुभ कर्मों का अनंत फल मिलता है, इनका कभी क्षय नहीं होता है, इसलिए इसे अक्षय नाम दिया गया है।

इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन खरीदा गया सोना घर में सुख-समृद्धि लाता है। यही वजह है कि देश में हर साल अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की बिक्री में जोरदार उछाल देखा जाता है।

ज्वेलर्स भी इन दिनों कई आकर्षक ऑफर लेकर आते हैं जिससे कि सोना खरीदारों को लुभाया जा सके।