उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से करीब 34 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। सोमवार देर शाम को आई तेज आंधी और बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत तो महसूस की, लेकिन भारी तबाही भी हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार में 17 लोगों की मौत हो गई है। वहीं झारखंड में बिजली गिरने से 12 लोगों के मारे जाने की खबर है और करीब 28 लोग घायल हुए हैं। उत्तर प्रदेश में भी पांच लोगों की मौत हो गई है।

मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे में उत्तर प्रदेश के हरदोई, सीतापुर, फर्रूखाबाद और उसके आसपास के इलाकों में बारिश और आंधी-तूफान की आशंका जताई है। इसके अलावा 24 घंटे में बाराबंकी, कुशीनगर, गोरखपुर और आजमगढ़ में दोबारा तूफान की चेतावनी जारी की है। राजधानी दिल्ली में भी मौसम विभाग ने आंधी का अलर्ट जारी किया है।

बिहार के गया, कटिहार और औरंगाबाद में 4-4, नवादा में दो, मुंगेर में दो और रोहतास में एक की मौत हो गयी। गया के खिजरसराय में अलग-अलग जगहों पर चार लोगों की जान चली गयी। मंडई में पेड़ के नीचे दबकर एक शख्स की मौत हो गई। वहीं कटिहार में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत आंधी की वजह से दीवार गिरने से हो गई।

आंधी-पानी की चपेट से यूपी भी नहीं बच पाया। उत्तर प्रदेश में 5 लोगों की मौत की खबर है। सिर्फ उन्नाव में ही चार लोगों की मौत हो गई है। ये सभी मौत आंधी के दौरान पेड़ गिरने से हुई । इसके अलावा कई जगहों पर बिजली के खंबे और पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ।