उरी हमले के बाद पाकिस्तान को चुनौती देती कविता को पढ़कर सोशल मीडिया पर मशहूर हुए हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिली है।

उरी हमले के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें फौजियों की बस में एक जवान ‘कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा’ को गाकर रातों-रात फेसबुक पर मशहूर हो गए। इस वीडियो को लाखों बार शेयर किया गया था।

इस कविता को गाने वाले मनोज को जान से मारने की धमकी मिल रही है। मनोज कुमार ने फेसबुक पर बताया है कि उन्हें दो लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है। खबर के मुताबिक दो पाकिस्तानी नागरिकों ने उन्हें धमकी दी है।

हिमाचल प्रदेश के कांस्टेबल मनोज ठाकुर ने इस धमकी भरे पोस्ट को अपने फेसबुक पेज से शेयर किया है। फरमान खान और बिलाल अहमद नाम की फेसबुक आईडी से भारत विरोधी बातें लिखी गई हैं और मनोज को मारने की धमकी दी गई है।

इन धमकियों का मनोज कुमार ने भी अपने अंदाज में ही जवाब दिया है। मनोज कुमार ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इन धमकियों का जवाब देते हुए लिखा है कि ये क्या मुझे मारेंगे, इन्हें मैं वो धूल चटाऊंगा कि याद रखेंगे।

आपको बताते चलें कि 19 सितंबर को उरी में भारतीय सेना के कैंप पर आतंकी हमले के बाद जब देश गुस्से में था, तो मनोज की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इस वीडियो में मनोज पाकिस्तान पर करारे प्रहार करती कविता को पूरी लय और जोश के साथ पढ़ रहे हैं। ये वीडियो खूब पसंद किया गया था।