देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाज़ुक है। एम्स (AIIMS) में उन्हें लाइफ स्पोर्ट सिस्टम पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को रखा गया। एम्स ने गुरुवार को मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है । जिसमें कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य में किसी भी तरह का सुधार देखने को नहीं मिला है। इससे पहले भी AIIMS का कहना था कि बीते 36 घंटे में उनकी हालात और बिगड़ी है। बीजेपी ने अपने सारे कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है।

साथ ही बीजेपी का छोटा बड़ा नेता अस्पताल में अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने पहुंच रहा है। दरअसल,, अटल बिहारी वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) की नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। मधुमेह पीड़ित 93 साल भाजपा नेता का एक ही गुर्दा काम करता था। हालांकि, इन सबमें डिमेंशिया से भी अटल बिहारी वाजपेयी सबसे ज्यादा पीड़ित हैं।