सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नर्मदा जिले में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण किया। पटेल की 182 मीटर ऊंची यह प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी’ से भी ऊंची है।

प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार रात अहमदाबाद पहुंचे। इस प्रोजेक्ट से हर साल करीब 15 हजार आदिवासी समुदाय के लोगों को नौकरी मिलेगी।

हालांकि, नर्मदा जिला के केवड़िया में स्थानीय आदिवासी संगठनों ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का नकारात्मक प्रभाव आदिवासी समुदाय पर पड़ेगा और वो पीएम मोदी का विरोध भी किया।