मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बताया जा रहा है कि अब तक मरने वालों की संख्या ढाई सौ पहुंच गई है हालांकि कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में और इजाफ़ा हो सकता है। वहीं मरने वालों में बच्चे भी हैं, मीडिया रिपोर्टस की माने तों मरने वाले बच्चों की संख्या 21 हो गई है। भूकंप इतना भयावना था जिससे दर्जनों मंजिलें तहस नहस हो गई हैं।

मेक्सिको सिटी के एक स्कूल के बारे में कहा जा रहा है कि वहां बच्चे फंसे हो सकते हैं। बड़े पैमाने पर वॉलेंटियर्स आपातकालीन सेवाओं के लिए तैनात हैं।

मेक्सिको के राष्ट्रपति ने टीवी पर दिए एक संदेश में कहा कि सेना बुलाई गई है और बचाव और राहत कार्य रात में भी जारी रखा जाएगा।

रिक्टर पैमाने पर 7।1 की तीव्रता वाले भूकंप ने मेक्सिको सिटी, मोरलियोस और पुएब्ला प्रांतों में भारी तबाही मचाई है। मेक्सिको में 32 साल पहले ठीक इसी तारीख को एक तबाही वाला भूकंप आया था जिसमें 10,000 लोग मारे गए थे। मंगलवार को मेक्सिको सिटी में लोग भूकंप के समय बचाव कैसे किया जाए उसका ड्रिल कर रहे थे तभी ये तबाही हुई।

मेक्सिको सिटी के एयरपोर्ट पर थोड़ी देर के लिए विमान यातायात रोक दिया गया था और पूरे शहर की इमारतें खाली करवा ली गई थीं।