नोएडा।

यूपी एटीएस ने 5 राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर आतंक के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। आतंकी साजिश रचने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने बताया- “अलग-अलग राज्यों से 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है। चार लोगों के खिलाफ सबूत मिले हैं। बाकी लोगों से पूछताछ जारी है। ये लोग सेल्फ मोटिवेटेड हैं,  किसी ग्रुप से इन्हें मदद नहीं मिली है।” इन 9 लोगों को नोएडा लाकर पूछताछ की जा रही है।

इंटेलिजेंस एजेंसियों से मिले इनपुट्स के बाद यूपी के बिजनौर और मुजफ्फरनगर,  महाराष्ट्र के मुंबई, पंजाब के जालंधर और बिहार के नरकटियागंज में ऑपरेशन चलाया गया। यूपी एटीएस ने तीन को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो बिजनौर से हैं। मुंबई से भी तीन की गिरफ्तारी हुई है। एटीएस आईजी असीम अरुण ने बताया कि इन सभी से पूछताछ की जा रही है। आगे सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई बुधवार देर रात यूपी एटीएस की टीम ने पांच राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर की थी, जो बृहस्‍पतिवार सुबह तक चलती रही। एक संदिग्ध को बिहार के नरकटियागंज से हिरासत में लिया गया है। ऑपरेशन में यूपी पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम, आंध्र प्रदेश पुलिस,  महाराष्ट्र एटीएस, पंजाब और बिहार पुलिस भी शामिल थी।

यूपी पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, बिजनौर से अरेस्ट किए गए तीन लोगों के पास से मैप मिला है। साथ ही एक डायरी भी मिली है,  जिसमें साजिश से जुड़े लोगों के नाम हैं। यूपी पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, ये लोग बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। एक टीम भी तैयार करने में जुटे थे।

दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस ने इन लोगों के आईएसआईएस के मॉड्यूल से जुड़े होने का शक जताया है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यूपी पुलिस के सूत्रों के मुताबिक आईएसआईएस ने पश्चिमी यूपी में अपने ‘स्लीपिंग माड्यूल्स’ को एक बार फिर सक्रिय कर दिया है। यूपी एटीएस को इसकी जानकारी लगातार मिल रही थी, जिसके बाद धड़पकड़ की गई।

पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़

दो दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने भी सामाजिक धार्मिक संगठनों के सदस्यों और नेताओं को निशाना बनाने के लिए यूरोप में बैठे एक आतंकवादी समूह के आतंकी मॉड्यूल से संबंध रखने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम पलविंदर सिंह उर्फ घोडू और संदीप कुमार उर्फ कालू उर्फ शिंदा हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

पंजाब पुलिस ने बताया था कि दोनों आरोपियों को सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काकर राज्य में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने का काम दिया गया था। इनके पास से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया है। 9 एमएम की पिस्तौल,  दो पिस्तौल, एक देसी बंदूक, 6 मैगजीन और 46 कारतूस शामिल हैं।