suresh chatwal

टीवी और फिल्मों  के अभनेता सुरेश चटवाल का रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। शनिवार को लंबी बीमारी के बाद उन्होने आखिरी सांस ली थी। चटवाल के निधन की जानकारी उनके बेटे यमन चटवाल ने दी। यमन ने कहा, मेरे पिताजी सुरेश जी का निधन हो गया है और उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया गया। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।

2013 में शुरू हुए सब टीवी के सीरियल एफआईआर में कमिश्नर के रूप में सुरेश चटवाल ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। चटवाल के निधन की खबर सुनने के बाद एफआइआर में उनकी सह-कलाकार कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर चटवाल के निधन पर दुख व्यक्त किया।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हमारे प्यारे कमिश्नर सुरेश चटवाल अब हमारे बीच नहीं रहे। वह ऐसे शख्स थे जो हमेशा ऊर्जा से भरे रहते और हमें पुरानी फिल्मों की कहानियां सुनते थे। उन्होंने हमेशा लोगों की भलाई के लिए कामना की, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

चटवाल को लोग उनके फिल्म और टीवी में किए गए अभिनय के तौर पर याद करते हैं। सुरेश चटवाल ने बहुचर्चित नाटक नुक्कड़ में दुखिया शायर की भूमिका निभाई जिसे खूब सराहा गया। सुरेश चटवाल ने 1969 फिल्म ‘राखी-राखी’ से शुरूआत की जिसके बाद सुरेश ने कई नामी फिल्मों में काम किया जिसमें उपहार, आ गले लग जा,स्वामी,साराशं, करन- अर्जुन, हलचल, जिद्दी और अतिथि तुम कब जाओगे जैसी कई फिल्में शामिल हैं।