पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में जिला कचहरी पर आतंकी हमले में करीब चार लोग मारे जाने की खबर है जबकि पुलिस ने तीनों हमलावरों को मार दिया है।

कचहरी भवन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हमलावरों को निशाना बनाया और उनमें से दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया। उनके जैकेट में विस्फोटक थे। तीसरा धमाका हमलावरों के ग्रेनेड फेंकने से हुआ।

मीडिया में आ रहीं खबरों के मुताबिक धमाके में चार लोग मारे गए और 15 घायल हुए हैं। सुरक्षा कड़ी होने की वजह से चरमपंथी कोर्ट परिसर में दाखिल नहीं हो सके।

विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और पेशावर और मरदान से भी बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है।

पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से वकीलों को आतंक की घटनाओं में टारगेट बनाने की प्रवृत्ति सामने आई है और खैबर पख्तूनख्वाह के मरदान जिला कचहरी में भी पिछले साल सितंबर में आत्मघाती हमले का निशाना बनाया गया था।

बता दें कि पाकिस्तान में पिछले दो सप्ताह के दौरान आतंकवाद की घटनाओं में अचानक वृद्धि हुई है। इस अवधि में आत्मघाती विस्फोटों और गोलीबारी की घटनाओं में 100 से अधिक लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए हैं।