जेट एयरवेज की मुंबई से जयपुर जाने वाली फ्लाइट में अचानक यात्रियों के नाक से खून बहने लगा। फ्लाइट ने जैसे ही उड़ान भरी थोड़ी ही देर बाद उसमें सवार कई यात्रियों के नाक-कान से खून बहने लगा। यात्रियों की ऐसी हालत की वजह से तुरंत फ्लाइट को वापस मुंबई लौटाया गया।

मुंबई से जयपुर जा रही जेट एयरवेज की इस फ्लाइट में टेकऑफ के दौरान क्रू केबिन प्रेशर को बरकरार रखने का स्विच दबाना भूल गया था। इस वजह से फ्लाइट में ऑक्सीजन की कमी हो गई। और फ्लाइट में सवार 166 में से 30 यात्रियों के नाक और कान से खून बहने लगा था। कुछ को सिरदर्द भी होने लगा।

जेट एयरवेज की उस उड़ान के क्रू को ड्यूटी से हटा दिया गया है। जिसकी लापरवाही की वजह से केबिन प्रेशर बरकरार रखने का स्विच ऑन नहीं किया गया था। नागरिक उड्डयन के महानिदेशालय (DGCA) के मुताबिक, एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने जांच शुरू कर दी है।

जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा, फ्लाइट के कॉकपिट क्रू को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है। और एयरवेज की तरफ से यात्रियों के लिए अलग से फ्लाइट की व्यवस्था की जा रही है।