स्टर्लिंग भारत की पहली ऐसी हॉलिडे कंपनी है, जो अपने सभी ग्राहकों व मेहमानों के लिए यात्रा एवं छुट्टियों की अवधि तक के लिए हॉलिडे इंश्योरेंस की सेवा उनके घर तक पहुंचाएगी। यह नई सेवा 2018 की पहली तिमाही से शुरू कर दी जाएगी। इस प्रकार हॉलिडे हॉस्पिटैलिटी कंपनी स्टर्लिंग हॉलिडे रिसॉर्ट्स लिमिटेड ने अपने नए ब्रांड को समयानुकूल पेश किया है, जो कंपनी के नए सेवा सिद्धांत पर आधारित है। इस नए स्वरूप के साथ ही स्टर्लिंग ने देश का अग्रणी हॉलिडे ब्रांड बनने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। स्टर्लिंग नाइट सफारी एवं प्रकृति के बीच पैदल सैर से लेकर विभिन्न व्यंजनों के असली अनुभव एवं अलग-अलग संस्कृतियों से रूबरू कराएगी। कंपनी की नई ब्रांड पहचान में इस विशेषता और प्रस्ताव की झलक नजर आती है। इसकी डिजाइन जोशीली, आकर्षक एवं समय के अनुकूल है। ‘स्टर्लिंग’ को हाथ की प्राकृतिक लिखावट जैसे फॉन्ट में लिखा गया है और इसके साथ मौजूद है एक गतिशील ‘स्वर्ल’ चिन्ह जो हमें पिनव्हील की याद दिलाता है। यह स्वर्ल गतिशीलता एवं सक्रियता दर्शाता है और एक गति का आभास देता है। ब्रांड लोगो का प्रमुख रंग बैंगनी है, जो काफी अनोखा नजर आता है और नई खोज एवं अनुभव देने वाले ब्रांड प्रॉमिस का संकेत देता है।

स्टर्लिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर रमेश रामानाथन ने कहा, ‘आज हम न सिर्फ स्टर्लिंग के लिए एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं, बल्कि भारतीय हॉलिडे मार्केट में एक नया अध्याय भी शुरू कर रहे हैं। छुट्टियां हमारी जीवनशैली का एक अभिन्न अंग बन चुकी हैं और लोग एक अनदेखी जगह से रूबरू होना चाहते हैं।’ स्टर्लिंग के पास 33 रिसॉर्ट हैं। -देबदुलाल पहाड़ी