काफ़ी समय से बीमार चल रहे 95 साल के स्टेन ली का निधन हो गया है। स्टेन ली ने मार्वेल के लिए कई कॉमिक्स कहानियां लिखीं और असाधारण शक्तियों वाले कई पात्र रचे। उन्होंने अपने काम से प्रशंसकों को हैरान कर दिया। आखिरी वक्त तक स्टेन ली कॉमिक्स से जुड़े रहे।

स्पाइडर मैन, आयरन मैन, हल्क, डेयरडेविल और फैंटेस्टिक फॉर जैसी सभी कॉमिक्स बुक के सुपर हीरो स्टेन ली की कल्पना की उपज थे जिन्हें उन्होंने अलग-अलग रूप दिए।

भारत के साथ-साथ दुनियाभर में स्टेन ली के प्रशंसक मौजूद थे। इनके किरदारों पर कई फ़िल्में भी बनीं। उनका जन्म 1922 में एक यहूदी परिवार में हुआ था जो रोमानिया से पलायन करके आया था। स्टेन लीबरमैन को टाइमली पब्लिकेशन में नौकरी मिली। यह उनके रिश्तेदार की कंपनी थी जो आगे मार्वेल कॉमिक्स बन गई।