लखनऊ। कांग्रेस ने पहले और दूसरे चरण के लिए 140 उम्‍मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अब सपा-कांग्रेस का गठबंधन नहीं होगा। सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा है कि गठबंधन करीब-करीब टूट ही गया। 100 सीटें कांग्रेस को ऑफर की गई थीं,  लेकिन वे 120 पर अड़े थे। दिल्‍ली में यूपी के कांग्रेस नेताओं के साथ पार्टी हाईकमान की बैठक भी हुई थी। मुलायम सिंह यादव तो पहले से ही कांग्रेस के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं थे,  लेकिन अखिलेश यादव साथ चलने की बात कह रहे थे।

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा है कि बातचीत में किसी तरह की रुकावट नहीं है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग में फर्स्ट और सेकेंड फेज की सीटें फाइनल कर दी गई हैं।

प्रियंका गांधी इस एलायंस को बचाने के लिए अपने एक विश्वासपात्र धीरज को 20 जनवरी को देर रात दिल्ली से लखनऊ भेजा था। धीरज लखनऊ के एक होटल में रुके थे। वह लखनऊ सिर्फ अखिलेश यादव से मिलने के लिए पहुंचे थे।

सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार दोपहर धीरज से बात की, जिसके बाद दिल्ली में एलायंस को लेकर राहुल और सोनिया ने यूपी के नेताओं के साथ बैठक की। सपा नेता किरणमय नंदा ने शुक्रवार को दिल्ली में कहा था, “गठबंधन के लिए हम लोग तैयार हैं। जहां पर हम चौथे नंबर पर हैं,  वहां कांग्रेस लड़ेगी।” कांग्रेस को हमने अपनी शर्तें बता दी है। वे आएंगे तो स्वागत है,  हमारी तैयारी पूरी है।

हमारी तरफ से गठबंधन का रास्ता हमने खुला रखा है। अब कांग्रेस नहीं समझ पा रही है कि क्या करेगी,  उनकी तरफ से बातें बार-बार बदलीं जा रही हैं,  अब कोई तो फैसला लेना होगा। इतना टाइम बीत गया, लेकिन कांग्रेस ने कोई होमवर्क नहीं किया। अब दो दिन बचा है पहले चरण को और दूसरा भी शुरू हो चुका है। वो तय नहीं कर पा रहे हैं कि करना क्या है।

सपा ने तय किए 208 उम्‍मीदवार

समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को फर्स्‍ट, सेकंड, थर्ड और फिफ्थ फेज के लिए अपने 208 कैंडिडेट्स के नाम तय किए हैं। सबसे पहले 12 बजे 191 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की गई। इसके बाद इस पर संशोधन करते हुए 2 टिकट कैंसिल किए गए और 2 सीट पर नाम बदले गए। इसके बाद शाम 5 बजे पांचवें चरण के लिए चुनाव के लिए 19 उम्‍मीदवार घोषित किए गए।

लिस्‍ट में 52 मुस्लिम (28%), 50 ओबीसी (24%),  34 सवर्ण (16%), 41 एससी (20%), 27 यादव (13%), मुस्लिम 58 (28%) उम्‍मीदवार हैं। हालांकि, 9 सीटों पर कांग्रेस के सिटिंग एमएलए होने के बावजूद अखिलेश ने अपने उम्‍मीदवारों को टिकट दिया है। यूपी में कांग्रेस और सपा के गठबंधन के बीच अखिलेश के इस कदम से कांग्रेस हैरान है।