पार्श्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य विवादित बयान के चलते एक बार फिर से चर्चा में हैं। पाकिस्‍तान में कैद कुलभूषण जाधव को वहां की कोर्ट में फांसी की सजा सुनाए जाने पर अभिजीत ने ही नहीं बड़ी तादाद में लोगों ने ट्वीटर पर #कुलभूषण_की_फांसी_रोको’ के जरिये नाराजगी जाहिर की है।

अभिजीत ने ट्वीट किया है, ‘भारत में पाकिस्तानी दिखे तो उनको पेड़ से लटका दो।

https://twitter.com/abhijeetsinger/status/851467055933132801

अभिजीत यहीं नहीं रुके, उन्होंने ट्वीट के अगले हिस्से में लिखा है, ‘आपको ऐसे ज्यादातर लोग बॉलिवुड में ही या फिर भट्ट और जौहर के घर में मिल जाएंगे।’ अभिजीत के इस ट्वीट के बाद कुछ ट्विटर यूजर उनका समर्थन कर रहे हैं तो कई लोग विरोध भी कर रहे हैं। अपने अगले ट्वीट में अभिजीत ने लिखा है, ‘सारे खान चुप क्यों हो??’

नेहा एस के नाम से  के साथ लिखा गया है कि  कहां गए वह अवार्ड वापसी वाले जो भारत को असहिष्णु देश कह रहे थे, दुनिया के नक्शे में पाकिस्तान भी है-

पेश्वा विक्रम ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है कि यह मनमोहन सिंह का भारत नहीं है, यह मोदी का भारत है। यदि पाकिस्तान इस फांसी को नहीं रोकता है, तो प्रतिशोध निश्चित है। # कुलभूषण_की_फंसी_रोको

https://twitter.com/Peshwaaji/status/851536678623690752

कुमारी रतना लिखती हैं कि सभी भारतीयों से अनुरोध है कि कुलभूषण के लिए सभी एकत्रित हों। हम नहीं चाहते की सरबजीत का काला इतिहास दोहराया जाए-

https://twitter.com/iratnain/status/851519331523416064

सोमेश पांडेय लिखते हैं कि #कुलभूषण_की_फांसी_रोको लोकतंत्र में बाढ़ आ जाएगी अगर हमारे धीमी आवाज में किए प्रदर्शन से एक मासूम लड़के को फांसी हो गई तो-