आज अक्षय तृतीया है और इस पर्व पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। हिंदू पर्व अक्षय तृतीया को एक पावन पर्व माना जाता है. इस मौके पर लोग घर में नए सामान या सोने के आभूषण खरीदते हैं। बैसाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया अक्षय तृ‍तीया कहा जाता है। कहा जा रहा है कि सोने की खरीददारी में तीस प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। सोशल मीडिया पर अक्षय तृतीय पर लोग बधाई के साथ साथ उसकी उपयोगिता बता रहे हैं-

आकृति मिश्रा लिखती हैं कि अक्षय का अर्थ होता है कभी समाप्त ना होने वाला, इस दिन जो भी कोई काम करता है उसके परिणाम अच्छे आते हैं-

https://twitter.com/iam_aakritistic/status/857805261133795328

दुबे जी नाम से ट्वीट में लिखा गया है कि इस दिन की सभी को शुभकामनाएं, इस दिन से आपके जीवन में सुख, शांति का हमेशा के लिए वास हो-

रोहन गुप्ता के नाम से ट्वीट किया गया है, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंति की सभी को शभकामनाएं-

आर विनायक अय्यर लिखते हैं कि इस दिन भारतीय सोने की खरीददारी करना पसंद करते हैं