फ्लाइंग ऑफिसर अवनि चतुर्वेदी ने अकेले मिग-21 फाइटर जेट उड़ाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले वे इंडियन एयरफोर्स के इतिहास में पहली महिला फाइटर बन चुकी हैं। मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली अवनि ने सोमवार को गुजरात के जामनगर एयरबेस से रूस में बने मिग-21 (MiG-21 bison) की उड़ान भरी और अपना मिशन पूरा किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनको बधाई संदेश देने वालों का तांता लग गया। क्या कह रहा है सोशल मीडिया अवनी की इस उपलब्धि पर आईये आपको बताते हैं-

गीतिका अवनि को बधाई देते हुए लिखती हैं कि अवनी ने इतिहास रचा है साथ ही उनका हौसला बताता है कि एक महिला की तुलना में कोई शक्ति अधिक शक्तिशाली नहीं है-

अंकिता चौरसिया लिखती हैं कि एक छोटी सी जगह से निकलकर अवनी ने इतिहास रचा है, आपको अधिक शक्ति मिले साथ ही एक सुरक्षित उड़ान की कामना करते हैं-

सयान बसु नाम के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है कि अवनी को शुभकामनाएं परन्तु असल में नारी सशक्तिकरण का दिन वह होगा जब हम किसी महिला को इस उपलब्धि पर बधाई नहीं देंगे यानी कि ऐसा होता रहेगा-

महेश गिरी लिखते हैं अवनी ने देश को गौरवान्वित किया है-

श्रद्धा ट्वीट करते हुए लिखती है कि अवनी का अर्थ धरती होता है, तुमने अपने नाम को साबित कर दिया,  तुम दूर तक उड़ो बिना किसी बाधा के-