शिमला।

हिमाचल प्रदेश स्थित शिमला के रामपुर के पास एक बस गहरी खाई में गिर गई जिससे 28 लोगों की मौत हो गई। कई अन्य के घायल होने की सूचना है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मारे गए लोगों में अभी तक 11 की पहचान हो पाई है।

बताया जा रहा है कि बस का टायर फटने से वह बेकाबू हो गई और 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा हिंदुस्तान-तिब्बत नेशनल हाइवे पर हिमाचल के खनेरी-रामपुर में शिमला से 140 किलोमीटर दूर हुआ। बस सतलुज नदी में बह गई जिससे 28 लोगों की मौत हो गई और लोग जख्मी हो गए।

बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 36 लोग सवार थे। 25 शव बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पहले हादसे में मरने वाले लोगों की संख्‍या 36 बताई जा रही थी। लेकिन बाद में प्रशासन ने 28 यात्र‍ियों के मारे जाने की पुष्‍ट‍ि की।

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि हिमाचल सरकार और कांग्रेस की स्थानीय इकाई हर संभव सहायता करेगी। सीएम वीरभद्र सिंह ने भी हादसे पर दुख जताया है। प्रशासन ने घायलों को 10-10 हजार रुपये प्रदान किए हैं। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि घटना की न्‍यायिक जांच करवाई जाएगी।

पुलिस अंदेशा जता रही है कि अभी मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। हादसे में बस के चालक और परिचालक जिंदा बचे हैं। इन्हें भी चोटें लगी हैं। वहीं, स्थानीय प्रशासन को राहत कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

किंग फैड डिपो की यह प्राइवेट बस किन्नौर से सोलन जा रही थी। एसडीएम रामपुर मौके पर डटे हैं। ज्यादातर लोग नौकरीपेशा थे जो काम पर निकले थे। हादसे के बाद चालक परिचालक और एक पुलिसकर्मी जिंदा बच गए। खाई से निकलकर ये सड़क पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। बाद में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू कर दिया।

पुलिस जवानों की कमी से स्थानीय लोगों को ही शव निकालने के लिए कहा जा रहा है। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को खनेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया जा रहा है। कुछ को शिमला शिफ्ट किया जा रहा है।