शैलजा हत्कांड में सोमवार को आरोपी की पटियाला हाउस अदालत के कोर्ट नंबर 29 में पेशी हुई जहां सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी मेजर निखिल को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मंगलवार को पुलिस आरोपी को मेरठ लेकर जाएगी।

शनिवार को दिल्ली कैंट इलाके में दिनदहाड़े शैलजा की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। रविवार को मेरठ के दौराला से दिल्ली पुलिस ने आरोपी मेजर हांडा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को शक है कि लव अफेयर की वजह से शैलजा की हत्या की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ साल पहले मेजर अमित की पोस्टिंग नगालैंड के दीमापुर में हुई थी। वे अपनी पत्नी शैलजा के साथ शिफ्ट हुए थे। उन्हीं दिनों दिल्ली निवासी मेजर निखिल राय हांडा की पोस्टिंग भी दीमापुर में हो गई थी।

दोनों वहां आस-पास में ही रहते थे। निखिल की पत्नी और बच्चे दिल्ली के साकेत में रहते थे। ऐसे में पड़ोस में रहने की वजह से निखिल की शैलजा से मुलाकात हुई और नजदीकियां बढ़ती गई। दोनों के रिश्ते की खबर शैलजा के पति अमित को भी लग गई। अमित के समझाने के बाद शैलजा मान गई और उसने निखिल से दूरी बनानी शुरू कर दी, लेकिन निखिल को ये मंजूर नहीं थी। उसका प्यार जुनून में बदल चुका था, वो किसी तरह शैलजा को अपनी जिंदगी में शामिल करना चाहता था।

इस बीच शैलजा के पति मेजर अमित का सूडान ट्रांसफर हो गया। शैलजा अपने पति के साथ विदेश जाने की तैयारी कर रही थी। निखिल को जब ये बात पता चली तो उसने शैलजा से मिलने का फैसला किया और वो उससे मिलने अस्पताल पहुंच गया।