सऊदी अरब की सरकारी एयरलाइन ने टोरंटो के लिए सीधी उड़ानें रद्द कर दी हैं। यह कदम कनाडा द्वारा नागरिक एवं महिला अधिकारों के कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग करने के बाद उठाया गया है।

बता दें कि सऊदी अरब ने रियाद से कनाडा के उच्चायुक्त को वापस भेज दिया था। वहीं, टोरंटो में मौजूद अपने राजदूत को वापस बुला लिया था। इसके अलावा सऊदी ने दोनों देशों के बीच हुए सभी नए प्रस्तावों और निवेशों पर भी रोक लगा दी थी। कनाडा ने सऊदी से अपील की थी कि रियाद में गिरफ्तार नागरिक अधिकार कार्यकर्ता को रिहा कर दिया जाए। सऊदी ने इसे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करार दिया।

सोमवार को कनाडा के उच्चायुक्त को देश छोड़ने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया है। यह कदम सऊदी के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान की आक्रामक विदेश नीति का नतीजा माना जा रहा है।