रिलायंस जियो इस महीने फिर हलचल मचा सकती है। एक अंग्रेजी अख़बार के मुताबिक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज 4G VoLTE फीचर वाला मोबाइल फोन केवल 500 रुपये में लॉन्च करने की तैयारी में है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज 21 जुलाई को होने वाली सालाना जनरल मीटिंग में इस नए फोन को पेश कर सकती है। इस फोन की कीमत 500 रुपये रखने का मकसद यह है कि 2जी ग्राहकों को सीधे 4जी में स्विच किया जा सके। इस तरह 2जी ग्राहकों को लुभाना आसान होगा।

जियो ने तीन महीने के लिए अपना ‘धन धना धन’ ऑफर 11 अप्रैल को शुरू किया था, जो अब खत्म होने वाला है। इसलिए जियो अगले कुछ दिनों में नया टैरिफ प्लान भी मार्केट में ला सकता है।

मार्केट में अफॉर्डेबल 4जी फोन की कम संख्या होने के कारण जियो की रफ्तार पहले से कुछ धीमी हो गई है। लेकिन इस नए फीचर वाले फोन को इतनी कम कीमत में लाने से जियो को मदद मिलेगी।

मार्केट में 4G VoLTE (वॉइस ओवर लॉन्ग टर्म इवॉल्यूशन) नेटवर्क चलने वाली जियो अकेली टेलीकॉम कंपनी है। दूसरी कंपनियां अभी इस सर्विस का ट्रायल रन ही कर रही हैं।