बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी के संसद में रवैये की आलोचना की। बैठक में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि किस तरह दोनों सदनों में पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष ने व्यवधान डाला। बैठक में बीजेपी सांसदों ने इसकी निंदा की।

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं वह अलोकतांत्रिक है। संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष के हंगामे के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की राजनीतिक शैली को अलोकतांत्रिक करार दिया। शाह ने भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने भी शिरकत की थी।