उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे। सीएम बनने के बाद योगी का यह दूसरा दौरा है। यहां राम मंदिर आंदोलन के अगुवाई कर रहे रामचंद्र परमहंस की 14वीं पुण्यतिथि में योगी ने हिस्सा लिया और परमहंस के समाध‌ि स्थल पहुंचकर श्रद्धांजल‌ि दी।

अयोध्या पहुंचकर उन्होंने राम मंदिर विवाद पर अपनी बात रखी। सीएम ने कहा कि राम मंदिर विवाद पर संवाद से ही समाधान निकलेगा। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा, ‘सकारात्मक राजनीति से अयोध्या में मंदिर का हल निकलेगा।’

सीएम योगी ने कहा, राम जन्मभूमि के विषय पर सुप्रीम कोर्ट ने जो सुझाव दिया है, हमें लगता है हमें एक बार उस पर विचार करना चाहिए। वे बहुत महत्वपूर्ण सुझाव है, संवाद से समाधान होगा वही बेहतर है और इस संवाद को बनाने के लिए दोनों पक्षों को आपस में मिलना चाहिए। जिस दिन अयोध्या में राम जन्मभूमि का विवाद संवाद से खत्म करेंगे उस दिन दुनिया की वे ताकतें जो भारत को मजबूत नहीं होने देना चाहती उनके लिए शोक का दिन होगा।’

उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया दुनिया का ऐसा देश है जहां की अधिकतम आबादी मुस्लिम है। इसके बाद भी वहां रामलीला राष्ट्रीय त्योहार है।

मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी का यह दूसरा अयोध्या दौरा है। योगी राम मंदिर आंदोलन के अगुवा रहे रामचंद्र परमहंस की 14वीं पुण्यतिथि में हिस्सा लेने पहुंचे।