नई दिल्‍ली। कहा जाता है कि अंधेरा रुकता नहीं तो सूरज भी कभी थकता नहीं। हम बात कर रहे हैं पाकिस्‍तान की, जो आतंकवाद और युद्ध विराम के उल्‍लंघन के जरिये देश-दुनिया में अंधेरा फैला रहा है। पाकिस्तानी सैन्य बलों ने राजौरी जिले में नौशेरा के सेक्टर-3 इलाकों में नियंत्रण रेखा के पास सैन्य चौकियों एवं असैन्य इलाकों में गोलीबारी की और मोर्टार दागकर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्‍तान की नापाक हरकतों का मुहतोड़ जवाब देने और आतंकी शिविरों को नष्‍ट करने के लिए सेना ने सरकार से 6 महीने का समय मांगा है। सरकार से अनुमति मिल गई तो भारतीय सेना छह माह में पीओके के सभी आतंकी शिविरों को नष्‍ट कर देगी।

उधर, अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तेजी से बढ़ते तनाव के मद्देनजर दोनों पड़ोसी देशों से ‘शांति एवं संयम’ बरतने की अपील की है। अमेरिका ने दोनों देशों की सेनाओं से क्षेत्र में तनाव खत्म करने में मदद के लिए संवाद बनाए रखने का अनुरोध किया है। रक्षा प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि पाकिस्तान सैन्य बलों ने राजौरी जिले के नौशेरा के 3 इलाकों में मंगलवार को सुबह 5 बजकर 15 मिनट से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की।’’  उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के सैन्य बलों ने मोर्टार बम दागे,  स्वचालित हथियार एवं छोटे हथियारों से हमला किया। भारतीय बलों ने इसका करारा जवाब दिया। नियंत्रण रेखा पर पिछले 24 घंटों में पांच बार संघर्षविराम का उल्लंघन हुआ है।

गुलाम कश्‍मीर यानी पीओके में 6 आतंकी लॉन्च पैड के खात्मे के बाद अब भारतीय सेना ने सरकार से कहा है कि वे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से 6 महीने में आतंकवाद को खत्म कर सकते हैं। दूसरी तरफ एक खुफिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों की एक टीम को विशेष तौर पर भारतीय सैनिकों का सिर काटने के लिए तैयार किया गया है।

पिछले सप्‍ताह सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को सबके सामने लाया गया। इसके बाद सेना ने सरकार से कहा है कि इस तरह के स्ट्राइक आतंकवादियों की क्षमता पर असर नहीं डालेंगे। अगर आतंकवाद का पूरी तरह खात्मा करना है तो इसके लिए एक अभियान चलाने की जरूरत है। सशस्त्र बल के एक आर्म्ड फोर्सेस स्ट्रैटजिस्ट ने भी सरकार से कहा है, हमें कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के बदले के लिए तैयार रहना होगा। बारामूला में रविवार को बीएसएफ कैंप पर हमला किया था, उसी तरह कश्मीर के दूसरे हिस्सों में भी आतंकवादी हमला हो सकता है।

आर्म्ड फोर्सेस स्टैटजिस्ट ने सरकार से यह भी कहा है कि पीओके  में आतंकवादियों के लॉन्च पैड को निशाना बनाने की जरूरत है। भारतीय सेना का मानना है कि पाकिस्तान में आतंक के आका सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बदला लेने की तैयारी में है। इसके लिए पीओके  में और लॉन्च पैड बनाए जाएंगे, जिन्हें खत्म करने की जरूरत है। भारतीय सेना के अनुमान के मुताबिक पीओके  में करीब 40 आतंकी ट्रेनिंग कैंप चलाए जा रहे हैं। इस पूरे क्षेत्र में 50 के आसपास लॉन्च पैड हैं जिनमें 200 से ज्यादा आतंकी हैं।