डावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम होने जा रहा है। 20 साल बाद इस आर्थिक सम्मेलन में भारत के पीएम भी शामिल होने जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु के मुताबिक 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।

इस सम्मलेन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी हिस्सा लेंगे। ऐसे में ये माना जा रहा है कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हो सकती है। यह 18 सालों में पहली बार होगा जब अमेरिका के राष्ट्रपति वैश्विक आर्थिक नेताओं की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा भारत की तरफ से छह केंद्रीय मंत्री, दो मुख्यमंत्री, वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी और 100 से अधिक सीईओ हिस्सा लेंगे। यह भारत की अपनी तरह की सबसे बड़ी मौजूदगी होगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहले 1997 में तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा इस कार्यक्रम में गए थे। वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम यानी डब्ल्यूईएफ का यह 48वां सम्मेलन 22 से 27 जनवरी तक चलेगा। इसमें दुनिया के 3000 से ज्यादा उद्योगपति और नेता शामिल होंगे।