लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद आज पहली बार पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं। हालांकि पेट्रोल के कीमत में दिल्ली में सिर्फ 60 पैसे और मुंबई में 59 पैसे की कमी देखने को मिली है।

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 60 पैसे घटकर 77.83 रुपये हो गया और मुंबई में 59 पैसे घटकर 85.65 रुपये लीटर है। दिल्ली में डीजल की कीमत 68.75 रुपये प्रति लीटर है और मुंबई में डीजल की कीमत 73.20 रुपए प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में 80.47 रुपये और चेन्नई में 80.80 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

बता दें कि तेल कंपनियों ने कर्नाटक चुनाव के दौरान 19 दिन तक तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। लेकिन 14 मई 2018 से पेट्रोल-डीजल के दाम फिर से बढ़ने लगे। 14 मई से 29 मई तक दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम में 3।80 प्रति लीटर का इजाफा हुआ था। जबकि डीजल की कीमतों में 3।38 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी।