कराची। पाकिस्‍तान की आर्थिक राजधानी कराची के निकट लंदी रेलवे स्‍टेशन पर दो ट्रेनों की टक्कर में 21 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए हैं। हादसा बृहस्‍पतिवार को सुबह हुआ।

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हादसा काफी भीषण था, लिहाजा मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है। उनके मुताबिक मुल्‍तान से चलने वाली जकारिया एक्‍सप्रेस स्टेशन पर खड़ी फरीद एक्‍सप्रेस से टकरा गई।

बताया जा रहा है कि स्टेशन कर्मचारियों ने गलती से पीछे से आ रही रेलगाड़ी को ग्रीन सिग्नल दे दिया। पाकिस्तान रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, दोनों ट्रेनों में डेढ़ हजार से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे। हादसे की गंभीरता समझते हुए पाकिस्तान के रेलमंत्री ख्वाजा साद रफीक ने मरने वालों के परिजनों को 15 लाख और घायलों को 3 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

इस बात की तस्दीक पाकिस्तान रेलवे ने की है। रेलवे के डिविजनल सुप्रिंटेंडेंट नसीर नजीर ने बताया कि दोनों ट्रेनों में कम से कम 1000 लोग यात्रा कर रहे थे। स्थानीय टीवी चैनलों की फुटेज देखने से पता चल रहा है कि यह काफी बड़ा हादसा है और इसमें जान-माल को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद कराची से गुजरने वाली रेलगाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया है।