पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान ने मंगलवार को भी सीजफायर तोड़ा। अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC के इलाकों में पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग में सुबह से दो महिलाओं और दो बच्चों समेत चार लोगों की की मौत हुई है जबकि आठ लोग घायल हुए हैं।

जम्मू के रामगढ़ में पांच साल के रिशब और अभि और 19 साल की रविंदर कौर पाकिस्तानी फायरिंग का शिकार बनी, घर पर मोर्टार गिरने से रविंदर कौर को गंभीर चोटें आई थीं।

अरनिया सेक्टर में 4 लोग घायल हुए हैं, रजौरी के नौशेरा सेक्टर में सेना के एक पोर्टर समेत 3 घायल हैं, पुंछ के बालाकोट सेक्टर में एक व्यक्ति घायल हुआ है।

इंटरनेशनल बॉर्डर पर सुबह साढ़े छह बजे से सांबा के रामगढ़ सेक्टर में चार-पांच जगहों पर छोटे हथियार और 82 एमएम मोर्टार के साथ पाक रेंजर्स ने फायरिंग शुरू कर दी। बीएसएफ ने पाक फायरिंग का करारा जबाब दिया।

 वहीं सुबह 7 बजे अरनिया सेक्टर के पिंडी गांव में पाक की ओर मोर्टार के तीन गोले गिरे वहीं एलओसी पर राजौरी के नौशेरा सेक्टर में भी पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के सुबह साढ़े पांच बजे से फायरिंग शुरू कर दी। यहां पर पाक सेना ने छोटे हथियार से लेकर 82 एमएम मोर्टार और 120 एमएम मोर्टार तक का इस्तेमाल किया।

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से 60 बार से ज्यादा युद्धविराम का उल्लंघन हो चुका है, सरहद पर काफी तनाव बढ़ गया है और सेना और बीएसएफ हाई अलर्ट पर हैं।