अभिषेक रंजन सिंह, नई दिल्ली।

पाकिस्तान के पेशावर स्थित डायरेक्टोरेट ऑफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के भवन में आज एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। न्यूज वेबसाइट द डॉन के मुताबिक, इस आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है,जबकि 37 लोग जख्मी हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार उक्त इमारत में चार आतंकियों के होने की खबर है। नकाबपोश आतंकी इमारत में घुसते ही गोलियां बरसानी शुरू कर दी। आतंकी हमले की खबर मिलने के बाद मौके पर पुलिस और सेना पहुंच गई।

एहतियातन प्रशासन ने पूरे इलाके को खाली कराकर सघन तलाशी अभियान चला रही है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। खबरों के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली है। पेशावर के जिस इलाके में यह हमला हुआ है वह यूनिवर्सिटी रोड पर स्थित है, जो काफी व्यस्त माना जाता है। हमले के बाद इस रास्ते पर ट्रैफिक की आवाजाही रोक दी गई है।