संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। 5 संशोधन के बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। बावजूद इसके 4 राज्यों राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म के रिलीज पर बैन लगा दिया है। इस मामले को लेकर फिल्म प्रोड्यूस कर रही वायाकॉम 18 ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। वायकॉम ने तुरंत मामले पर सुनवाई की अपील की है। सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार का समय दिया है।

बता दें कि मंगलवार को हरियाणा की बीजेपी सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते फिल्म के प्रदर्शन पर बैन लगा दिया था। पद्मावत इसी महीने 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिकाएं की हैं।

मंगलवार को हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग में ये फैसला हुआ। रणवीर, दीपिका, शाहिद कपूर स्टारर ये फिल्म राजपूत समुदाय के विरोध के बाद से विवादों में है। हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने फिल्म के बैन पर कहा, कैबिनेट मीटिंग में तय हुआ कि कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इसे राज्य में बैन किया जाना चाहिए। कैबिनेट में इस फैसले पर सहमति बनी। इसी के साथ हमने हरियाणा में भंसाली की फिल्म को बैन का निर्णय लिया है।