संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ पर चल रहे विवाद ने अब हिंसक रूप ले लिया है। जयपुर के नाहरगढ़ किले में एक युवक का शव लटका हुआ मिला है। शव के पास मौजूद पत्थरों पर लिखा है- ‘हम पुतला जलाते नहीं, लटकाते हैं।’ वहीं एक और पत्थर पर लिखा है ‘पद्मावती’ का विरोध।

पद्मावती का विरोध, धरना-प्रदर्शन के बाद अब खूनी खेल में बदलता दिख रहा है। मामले को लेकर एक युवक ने खुदकुशी की है या किसी ने उसकी हत्या कर उसली लाश वहां लटकाई है इसका पता नहीं चल पाया है।

लाश के पास मौजूद पत्थरों पर कोयले से ‘पद्मावती’ के विरोध में लिखा गया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। पिछले कई महीनों से चल रहे विवाद की वजह से ही फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है। पहले ये फिल्म 1 दिसंबर को ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन हंगामे के चलते ये फैसला लिया गया।

फिल्म की रिलीज डेट टालने के बाद भी विरोध जारी है और अब इस तरह की से किसी की मौत ने इस विरोध को और खतरनाक मोड़ पर ला दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक मृतक का नाम चेतन सैनी बताया जा रहा है।