फिल्म पद्मावत सेंसर बोर्ड की हरी झंडी के बाद भी विवादों में बनी हुई है। करणी सेना फिल्म का अब भी विरोध कर रही है। इसी कड़ी में एक कई राज्यों ने फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी है। हालांकि इसके उलट देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश ने फिल्म को हरी झंडी दे दी है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का कहना है कि अगर सेंसर बोर्ड ने ‘पद्मावत’ को प्रमाणित कर दिया है तो गोवा सरकार को राज्य में फिल्म की रिलीज को लेकर कोई आपत्ति नहीं है।

राजस्थान में बीजेपी ने फिल्म ना दिखाने का ही दावा किया गया है। चाहे गुजरात के सीएम विजय रुपाणी हों, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान हों या फिर राजस्थान में वसुंदरा राजे सबका कहना वही है जिस पर करणी सेना अड़ी है। यानी फिल्म में राजपूत इतिहास से छेड़छाड़ और प्रदेश भर में इसका विरोध।

उत्तर प्रदेश को संजय लीला भंसाली की इस फिल्म से कोई एतराज नहीं है। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि चूंकि यूपी में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और राजस्थान, मध्यप्रदेश में होने वाले हैं तो राजपूत कार्ड का फायदा यहीं मिलेगा।