ओपिनियन पोस्‍ट ब्‍यूरो

नोएडा। आज कल दोपहर में हरौला की सड़क पर जाम लग जाता है, क्‍योंकि लोग पुलिस की गफलत का फायदा उठाकर वनवे के आदेश की धज्जियां उड़ाते नजर आ जाते हैं। शहर की यातायात व्‍यवस्‍था सुचारु बनाने के लिए सेक्‍टर-15 से सेक्‍टर-11 लाल बत्‍ती और इस लाल बत्‍ती से हरौला से होकर जाने वाले मार्ग को वनवे कर दिया गया था, लेकिन उसका ठीक से पालन नहीं हो पा रहा है।

हरौला मार्केट में दोपहर दोनों ओर से बेरोक टोक वाहनों का प्रवेश होने से यातायात व्‍यवस्‍था चरमरा जाती है। पुलिस वाले भी व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए मौके पर मौजूद नहीं होते। हालांकि नोएडा ट्रैफिक पुलिस के एसपी प्रबल प्रताप सिंह कहते हैं कि सुबह-शाम पीक ऑवर में पुलिस के जवान तैनात रहते हैं।

यह पूछे जाने पर कि दोपहर में पुलिस वाले कहां चले जाते हैं, उन्‍होंने कहा कि पुलिस वालों से आठ घंटे की ही ड्यूटी ली जाती है जिससे दोपहर को समस्‍या हो सकती है, लेकिन इस समस्‍या के भी समाधान का प्रयास किया जा रहा है।

बताया जाता है कि एक बार नोएडा अथॉरिटी के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ रमारमन एक बार खुद जाम में फंस गए थे और समस्‍या को उन्‍होंने करीब से महसूस किया था। उसी के बाद उन्‍होंने इन मार्गों को वनवे करने का आदेश जारी किया था। शुरू में पुलिस काफी सक्रिय रही और धीरे-धीरे लोग वनवे का पालन करने लगे थे, लेकिन अब पुलिस की गफलत का फायदा उठाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं जिससे यातायात व्‍यवस्‍था चरमरा जाती है।