विदेश मंत्रालय ने 8 साल से कम और 60 से ज्यादा उम्र के नागरिकों के लिए पासपोर्ट फीस 10% घटाने का फैसला लिया है। शुक्रवार को सुषमा स्वराज ने कहा कि अब पासपोर्ट अंग्रेजी के साथ हिंदी लैंग्वेज में भी जारी किए जाएंगे।

फिलहाल, नार्मल प्रॉसेस के लिए 1500 और तत्काल के लिए 3500 फीस ली जाती है। सुषमा पासपोर्ट एक्ट, 1967 के 50 साल पूरे होने पर एक प्रोग्राम में बोल रही थीं। पासपोर्ट की प्रॉसेस आसान बनाने के लिए सरकार ने देश में हर 50 किलोमीटर पर पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) खोलने की योजना बनाई है।

साथ ही उन्होंने कहा कि अब से पासपोर्ट सिर्फ अंग्रेजी में ही नहीं बल्कि हिंदी में भी होगा। यानी पासपोर्ट में अब अंग्रेजी के साथ हिंदी भाषा का भी प्रयोग किया जाएगा।

आपको बता दें कि 23 जून पासपोर्ट सेवा दिवस के रूप मनाया जाता है और मंत्रालय ने आज ही के दिन पासपोर्ट को लेकर ये बड़ी घोषणाएं की हैं। 23 जून से ही देश में पासपोर्ट एक्ट 1967 लागू किया गया था और आज इस एक्ट को लागू हुए 50 साल पूरे हो गए हैं। इसके अलावा पासपोर्ट एक्ट के 50 साल पूरे होने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक स्टैंप भी लॉन्च किया।